अमृतसर में फ्रूट मार्किट में आग लगने से 29 दुकानें हुईं जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 06:39 PM (IST)

अमृतसर(अवदेश): अमृतसर की पुरानी सब्जी मंडी में सुबह पौने 5 बजे के करीब आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से 29 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एम.एल.ए. सुनील दत्ती ने 10 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह फायर बिग्रेड के 1 घंटा देरी से पहुंचने पर इसकी शिकायत नगम निगम कमिश्नर को करेंगे। 

वहीं दुकानदार जतिंदर का कहना है कि यदि समय रहते फायर बिग्रेड कर्मचारी पहुंच जाते तो शायद नुकसान कम होता। दुकानदारों के अनुसार सवा करोड़ तक का नुकसान हुआ है। वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुरानी सब्जी मंडी में आग लग गई है। फिर भी उनकी तरफ से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News