Jalandhar में धूं-धूं कर जली चप्पल फैक्ट्री, इलाके में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 12:02 PM (IST)

जालंधर(सोनू): शहर के मॉडल हाउस के पास स्थित कोट मोहल्ला में बुधवार रात एक चप्पल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए 5 से अधिक दमकल गाड़ियों के पानी का इस्तेमाल किया गया। आग इतनी भयंकर थी कि इलाके में धुआं फैल गया और आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचने का खतरा बन गया। लीडिंग फायरमैन नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें रात 10:25 बजे कोट मोहल्ले में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो आग बहुत तेजी से फैल चुकी थी। पहले दो गाड़ियों को भेजा गया, लेकिन हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त गाड़ियों को भी बुलाना पड़ा।

आग लगने के कारणों को लेकर उन्होंने कहा कि दीवाली पर चलाए जा रहे पटाखों से आग लगने की संभावना है। फिलहाल, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News