Sportking फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग, 100 से अधिक कर्मियों ने पाया काबू
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:42 PM (IST)
बठिंडा ( विजय वर्मा): जिले के गांव जीदा स्थित स्पोर्टकिंग कंपनी की फैक्ट्री के एक गोदाम में सोमवार शाम को अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय फैक्ट्री बंद थी और सभी कर्मचारी अपने घर जा चुके थे, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।
फैक्ट्री के जीएम राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि “शाम करीब 6:30 बजे हमें सूचना मिली कि गोदाम नंबर 8 में आग लग गई है।” सूचना मिलते ही फैक्ट्री की अपनी फायर ब्रिगेड टीम तुरंत मौके पर पहुंची और साथ ही बठिंडा, एनएफएल और बाजाखाना से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। लगभग 100 से अधिक कर्मचारियों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। राजपाल ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कॉटन से भरे पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा, “जब कॉटन में आग लगती है, तो उसके बाद बचा हुआ माल भी किसी काम का नहीं रहता।”
नुकसान का अभी नहीं हुआ आकलन
जीएम राजपाल के अनुसार, फिलहाल नुकसान का सही अंदाज़ा लगाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि “यह तो आग पूरी तरह बुझने और मलबे की जांच के बाद ही कल दोपहर तक पता चल पाएगा।”
आग लगने के कारणों की जांच जारी
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने का कारण क्या था। जीएम राजपाल ने बताया कि “इस समय हमारा पूरा ध्यान आग बुझाने और हालात को नियंत्रित करने पर केंद्रित है।”
किसी तरह का जानी नुकसान नहीं
सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री बंद थी और प्रोडक्शन यूनिट गोदाम से काफी दूरी पर स्थित है, जहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि “करीब 100 लोग आग बुझाने में लगे हुए हैं और स्थिति अब लगभग काबू में है।”

