पुलिस ने लुधियाना में मैरिज पैलेस और गैस एजेंसी को करवाया खाली, इलाके में दहशत
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 05:10 PM (IST)

पायल (विनायक): पायल-दोराहा रोड पर स्थित गांव राई माजरा में 15 एकड़ में फैले पराली के डंप को शुक्रवार रात को अचानक लगी आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और तेज हवाओं के कारण आग ने कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इलाके में तेजी से धुआं ही धुआं फैल गया और लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
इस डंप के पास मैरिज पैलेस और गैस एजेंसी होने के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मैरिज पैलेस और गैस एजेंसी को खाली करा दिया। गांव के सरपंचों, किसानों और क्षेत्रवासियों ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों, पानी की टंकियों और अन्य संसाधनों की मदद से रात भर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पहले दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए आगे की सहायता के लिए लुधियाना, समराला और गोबिंदगढ़ से दर्जनों दमकल गाड़ियां बुलाई गई।
मैरिज पैलेस के मालिक गुरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें रात 10 बजे आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि यह डंप मैरिज पैलेस की दीवार के ठीक बगल में बना हुआ है तथा उन्होंने पहले भी इस डंप को हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि डंप के ठीक बगल में एक आवासीय क्षेत्र और एक गैस एजेंसी है, जो पूरे क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा है। आग की भयावहता के कारण आस-पास के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। किसानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ क्षेत्रों में रात में ही गेहूं की कटाई करवा ली, लेकिन अधिकांश गेहूं अभी भी खेतों में खड़ा है।
पायल के विधायक इंजी. मनविंदर सिंह ग्यासपुरा मौके पर पहुंच कर एसडीएम पायल, नगर परिषद और अन्य अधिकारियों को आग पर काबू पाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश दिया कि मैरिज पैलेस के पास लगे पराली के ढेरों को तुरंत हटाया जाए। स्थानीय लोगों के अनुसार आग इतनी भीषण है कि इस पर पूरी तरह काबू पाने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। हालांकि भगवान का शुक्र है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पराली और गेहूं के खेतों को काफी नुकसान होने की संभावना है। किसानों व ग्रामीण निवासियों ने सरकार व प्रशासन से अपील की है कि आने वाले दिनों में ऐसे डंपों के स्थान व सुरक्षा की गहन जांच की जाए ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here