Big News: पंजाब में Gangster और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 10:54 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर के एरिया तलवंडी भाई में गैंगस्टर अर्ष डल्ला के साथी गैंगस्टर गुरपयार सिंह और पुलिस के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गई। पुलिस फायरिंग में गैंगस्टर गुरप्यार सिंह घायल हो गया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार तलवंडी पुलिस नाके पर गैंगस्टर गुरपियार सिंह को रोकने की कोशिश की गई,तभी गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें गोली लगने से गैंगस्टर गुरपियार सिंह घायल हो गया। घायल अवस्था में गुरप्याल सिंह को जीरा सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है ।