डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर फायरिंग का मामला: पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 01:56 PM (IST)

डेराबस्सी : शनिवार दोपहर डेराबस्सी के डायग्नोस्टिक सेंटर में धमकी भरी चिट्ठी देने के बाद हवाई फायर कर मोटरसाइकिल पर फरार हुए नकाबपोश युवकों की तलाश के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा सी.आई.ए. स्टाफ, स्पेशल सेल और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम लगी हुई है।  

पुलिस टीमों को तीनों युवकों के खिलाफ अहम सुराग मिले हैं। तीनों युवक स्थानीय बताए जा रहे हैं। पुलिस की मानें तो सोमवार तक उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार सी.सी.टी.वी. फुटेज की जांत करने पर पता लगा कि तीनों कॉलेज रोड या हाईवे पर आने की बजाय कॉलोनी की अंदरूनी गलियों से गुलाबगढ़ रोड और फिर बरवाला रोड की ओर भाग गए। 

यह भी बताया गया है कि व्हाट्सएप के लिए जो नंबर दिया गया था वह पुर्तगाल का है, जो बंद आ रहा है। तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने के बेहद करीब हैं। उन्होंने दावा किया कि सोमवार तक मामला सुलझा लिया जाएगा और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने लैब रिसेप्शनिस्ट के बयानों के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News