Chandigarh में घर के बाहर खेल रहे 2 बच्चे लापता, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 03:15 PM (IST)
चंडीगढ़: शहर के रायपुर खुर्द इलाके से दो नाबालिग बच्चों के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे कल दोपहर अचानक घर से गायब हो गए। काफी तलाश के बावजूद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने मौली जागरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
परिवार ने बताया कि बच्चे दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच लापता हुए। लापता बच्चों की उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच है और उनके नाम इशांत और आयुष बताए जा रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या मौली जागरा थाना पुलिस को सूचित करें। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

