Punjab News: अभी-अभी यहां के Main बाजार में भगदड़, अचानक चली ताबड़तोड़ गोलियां
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:56 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): जिले के मेन बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर अचानक फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।
घटना आज सुबह की बताई जा रही है। गोलीबारी के समय दुकान पर कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन सौभाग्यवश किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई और आसपास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज जुटाई जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।