पंजाब के इस जिले में चली ताबड़तोड़ गोलिया, देखें मौके की तस्वीरें
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 02:29 PM (IST)
होशियारपुर: पंजाब के जिला होशियारपुर के नजदीकी गांव चब्बेवाल में एक दुकान में ताबड़तोड़ गोलियां चली। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 9 बजे मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों द्वारा चब्बेवाल के भीलोवाल चौक स्थित एक हार्ड वेयर की दुकान में गोलियां चली।दुकान मालिक इकबाल सिंह ने बताया कि दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर आए 2 नौजवानों ने आते ही अचानक फायर करने शुरू कर दिए।
4 फायर दुकान की तरफ किए गए जोकि दुकान के शीशे में लगे। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटनास्थल पर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।