Breaking: बड़ी वारदात से दहला Jalandhar, दहशत का माहौल

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:49 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है जिसके बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के मुताबिक जालंधर में गोलियां चलने की बड़ी खबर सामने आई है। घटना जालंधर की दाना मंडी के पास से सामने आई है। बताया जा रहा है कि, लूट करने आए लुटेरों ने गोलियां चलाई। इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम के लिए लुटेरों ने कई राउंड फायर किए। घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर 2 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल से पुलिस ने एक खोल बरामद किया है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस अभी चुप्पी साधे हुए है।

PunjabKesari

गोली चलने की सूचना मिलते ही एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि 3 बजे की करीब दाना मंडी में गोली चलने की सूचना मिली थी। तभी वह थाना 2 कि SHO और पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक जा रहा था जिसको पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 3 युवकों ने टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने युवक पर फायरिंग कर उसका बैग लूट कर फरार हो गए। 

jalandhar firing, jalandhar news

पीड़ित को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जिसके बयान दर्ज करने के लिए इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर को अस्पताल पर भेज दिया गया है। वही घटनास्थल पर जांच के लिए विशेष टीम में गठित कर दी गई है। आसपास के इलाके के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवक के बयानों के बाद पता चलेगा कि वारदात को अंजाम पुरानी रंजिश के चलते दिया गया या फिर ये लूट का मामला है। पुलिस ने बतायाकि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News