पंजाब में Firing, प्रधान की गाड़ी पर चली गोलियां, गर्माया माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 09:56 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ः  टांडा श्री हरगोबिंदपुर रोड पर गत रात गांव रड़ा मंड के पास मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने नगर कौंसिल श्री हरगोबिंदपुर के अध्यक्ष नवदीप सिंह पन्नू की क्रेटा गाड़ी पर फायरिंग कर दी।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे जब पन्नू अपने ड्राइवर जशन के साथ टांडा से श्री हरगोबिंदपुर जा रहे थे तो रड़ा मंड ब्यास दरिया पुल के पास उनकी क्रेटा गाड़ी पर फायरिंग हो गई। जानकारी के मुताबिक उनकी क्रेटा गाड़ी की पिछली खिड़की के पास 5 गोलियों के निशान हैं।  यह हमला क्यों और किन परिस्थितियों में हुआ, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। टांडा पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News