पंजाब में बड़ी वारदात, सरेआम वकील पर चली गोलियां
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 06:00 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा): बठिंडा में बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार वीरवार को श्री अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एन.एफ.एल. गेट नंबर एक के पास एक वकील को सरेआम गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। खबर मिली है कि वकील यश करवासरा कोर्ट परिसर में काम निपटाकर अपने मोटरसाइकिल से घर वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान एक कार में सवार होकर आए कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दी। इस दौरान वकील को दो गोलियां लगी जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए तत्काल स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना थर्मल पुलिस व जिले के अधिकारी हरकत में आ गए व इलाके की नाकाबंदी कर आरोपी लोगों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान एस.एस.पी. अवनीत कौड़ल ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की व सी.आई.ए. स्टाफ को जांच करने का आदेश दिया। घायल वकील यश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस इस बाबत जांच में जुटी है कि वकील पर हमला करने वाले लोग कौन थे व उन्होंने गोलियां क्यों चलाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here