Breaking: नाके पर खड़े Punjab Police के जवानों पर Firing! ताबड़तोड़ चली गोलियां

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 10:29 AM (IST)

बरनाला: आज सुबह बरनाला-मानसा रोड पर नाके पर जांच कर रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग हो गई। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और कार चालक के पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी वरना कार से नशे वाली गोलियां और हथियार बरामद किए गए।

बरनाला के एस.एस.पी. ने बताया कि पुलिस पार्टी ने बरनाला-मानसा रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बहुत तेजी से आ रही गाड़ी ने सामने से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की। इस दौरान एक कार सवार के पैर में गोली लग गई, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां जब्त की गईं। कार सवार व्यक्ति के पास मौजूद हथियार (रिवॉल्वर) को भी बरामद कर लिया गया है। एस.एस.पी. बरनाला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 10 से 12 मामले दर्ज हैं। ऐसी भी जानकारी है कि इनका संबंध किसी गिरोह से है, लेकिन फिलहाल यह जांच का विषय है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News