पहली बार मतदान करने वालों ने उठाया होटल में फ्री खाने का लुफ्त

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 07:30 PM (IST)

गुरदासपुर- लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और वोटरों को अपनी कीमती वोट डालने के लिए उत्साहित करने के लिए रोमेश महाजन नेशनल अवार्डी की तरफ से एक नयी पहल की गई है, जिस के तहत पहली बार वोट डालने वाले वोटरों को होटल आर.के रीजेंसी में मुफ्त दोपहर का भोजन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहली बार 185 वोटरों ने इस पेशकश का लाभ उठा के स्वादिष्ट दोपहर के खाने का आन्नद लिया है और उन्हें वोट डालने के उपरान्त आज होटल प्रबन्धकों की तरफ से सुन्दर खुशबूदार पौधों से सम्मानित भी किया गया। महाजन ने कहा कि यह प्रयास डिप्टी कमीश्नर गुरदासपुर डॉ. विशेष सारंगल आई.ए.एस और पूरे जिला प्रशासन की प्ररेणा और सहयोग से किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हरेक को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने-अपने स्थान पर सारे कदम और कोशिश करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आकर्षण ने वास्तव में मतदान प्रतिशत में मदद की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News