लूट की योजना बना रहे 5 लुटेरे हथियारों सहित गिरफ्तार, पुलिस ने किया पर्दाफाश
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:42 AM (IST)

कोटकपूरा (नरिंदर): थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा द्वारा डी.एस.पी. कोटकपूरा जतिंदर सिंह और एस.एच.ओ. थाना सिटी चमकौर सिंह के नेतृत्व में डकैती की योजना बना रहे 5 व्यक्तियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा के सहायक थानेदार दलजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान स्थानीय बत्तियों वाले चौक पर मौजूद थे, तो मुखबिर ने सूचना दी कि अपराध करने के आदी कुछ व्यक्ति फोकल प्वाइंट ओवर ब्रिज के नीचे मारू हथियारों से लैस होकर बैठे हैं और शहर में डकैती की योजना बना रहे हैं और यदि अभी कार्रवाई की जाए तो उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान रवि सिंह, विजय कुमार, बूटा सिंह व राजू सिंह निवासी कोटकपूरा और नूरदीप सिंह निवासी गांव ढिलवां कलां को एक लोहे की गरारी लगी पाइप, एक लोहे की रॉड, एक कृपाण और एक कापे सहित गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना सिटी कोटकपूरा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।