Punjab : रावी नदी में बांध टूटने से मचा हाहाकार, कई इलाकों में भारी तबाही, 4 लापता
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 06:24 PM (IST)

पठानकोट: पंजाब में मूसलाधार बारिश के बीच पठानकोट जिले के नरोट जैमल सिंह इलाके में भारी तबाही का मंजर सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के रावी नदी पर बना बांध अचानक टूट गया, जिससे कोलियान और पम्मन समेत कई गांवों में पानी ने कहर बरपा दिया। हालात गंभीर होने पर प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभियान चलाया है तथा कई लोग अपने-अपने घर छोड़ चुके हैं। कुछ गुज्जर परिवारों के घर पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं और चार लोगों के लापता होने की भी सूचना है। एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।
रावी नदी का पानी इतना उग्र हो गया कि सड़कें और रास्ते लुप्त हो गए। इस बीच स्थानीय राधा स्वामी सत्संग भवन और एक स्कूल को राहत शिविर में बदलकर प्रभावित लोगों को ठिकाना दिया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन ने आसपास के गांवों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बांध टूटने की गूंज इतनी तेज थी कि लोग नींद से जागकर घबराहट में घरों से बाहर निकल पड़े।