Bhakra Dam में छोड़े पानी से गांवों में बने बाढ़ जैसे हालात! मंत्री हरजोत बैंस ने लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 08:29 PM (IST)

रोपड़: हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के बाद भाखड़ा और पौंग बांध का जलस्तर बढ़ गया है। हालात को देखते हुए भाखड़ा बांध प्रबंधन बोर्ड (बी.बी.एम.बी.) ने भाखड़ा और पौंग बांध के फ्लड गेट खोल दिए हैं। फ्लड गेट खोलने के बाद पंजाब में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। उधर, ब्यास का जलस्तर बढ़ने से चकमीरपुर के पास धुस्सी बांध टूट गया है जिससे आस-पास के गांव पानी की चपेट में आ सकते हैं।
इन सबको देखते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाखड़ा बांध में ज़्यादा पानी की आवक/बढ़ोत्तरी के कारण दरिया के साथ लगते हमारे कई गांवों बेला धियानी, भलान, भनाम, जिंदवड़ी, दसग्राईं, निक्कुवाल जोल, प्लासी, चांदपुर, बुर्ज, हरिवाल, मेहंदली कलां, हरसा बेला, गोहलनी में पानी आने के कारण काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर गांव तक पहुंच रहा है, एन.डी.आर.एफ. की टीमें आ चुकी हैं और मैं और मेरी टीम भी खुद गांवों में हैं। समय रहते अधिक पानी वाले गांवों के लोग प्रशासन का साथ दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। बैंस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस प्राकृतिक आपदा का हम सबको मिल कर मुकाबला करना है।
बता दें कि पौंग बांध में करीब 1.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बी.बी.एम.बी. के सूत्रों के मुताबिक पौंग बांध से आज करीब 1.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। आज पौंग बांध में जलस्तर 1400 फीट के पार पहुंच गया है जिसके बाद 1,14,785 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसमें टरबाइन के माध्यम से 17312 क्यूसेक पानी और फ्लड गेट के माध्यम से 1,25,473 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here