गैस एजेंसी में घुसा बाढ़ का पानी, सप्लाई बंद, सिलेंडर न मिलने से लोगों में मची हाहाकार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 09:51 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): जहां पिछले दिनों से रावी नदी के उफान के कारण आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, वहीं दीनानगर के गाँव झबकरा स्थित इंडियन कंपनी की गैस एजेंसी भी बाढ़ की चपेट में आ गई। एजेंसी परिसर में करीब 8 से 10 फुट तक पानी भर जाने के कारण इलाके में गैस सप्लाई पूरी तरह ठप्प हो गई है। सिलेंडर न मिलने से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।

इस संबंध में बातचीत करते हुए गैस एजेंसी के मैनेजर ने बताया कि पानी अंदर घुसने से दफ्तर में रखा सारा सामान व रिकॉर्ड, जिनमें कंप्यूटर भी शामिल हैं, पूरी तरह खराब हो गया है। एजेंसी तक पहुँचना भी असंभव हो गया है, जिस वजह से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसे ही पानी का स्तर कम होगा, पहले की तरह ही लोगों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएँगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor