करतारपुर साहिब में बाढ़ का कहर, गुरुद्वारे में चारों तरफ पानी ही पानी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 02:34 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): रावी दरिया में आई बाढ़ से यहां भारतीय पंजाब के लोग प्रभावित हुए है, वहीं बाढ़ का पानी से ऐतिहासिक करतारपुर साहिब गुरुद्वारा और करतारपुर कॉरिडोर बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं। पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ के कारण करतारपुर साहिब पानी में डूब गया है। डेरा बाबा नानक के सामने पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में भी प्रवेश करने और गुरुद्वारे की सभी धार्मिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है।
सीमापार सूत्रों के अनुसार गत रात रावी दरिया में पानी का निकास बहुत अधिक होने से दरिया किनारे बने धुस्सी बांध के कुछ स्थानों से टूट जाने से भारतीय इलाके में दरिया का पानी भर गया। वहीं पाकिस्तान में भी रावी दरिया के पानी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के मुख्य ईमारत सहित लंगर घर, जोड़ा घर, प्रदर्शनी हाल आदि में भी 4 से 5 फुट तक पानी भर गया। गुरुद्वारा प्रबंधकों ने पाकिस्तान की पंजाब सरकार से तुरंत व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here