पंजाब में धुंध से जनजीवन प्रभावित, वाहनों के थमे पहिए

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 05:06 PM (IST)

बटाला (साहिल): जैसे-जैसे ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है और सुबह आसमान लगभग बादलों से ढका रहता है। उसके मद्देनजर ठंड का लगातार बढ़ना तो स्वाभाविक है, लेकिन मुख्य सड़कों एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर पड़ी गहरी धुंध ने जनजीवन को प्रभावित किया है।

धुंध के कारण वाहनों का पहिया भी थम गया, जिसके चलते लोग अपने गंतव्य तक विलम्ब से पहुंचे। इसके चलते स्कूल जाने वाले छात्रों और छोटे बच्चों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा एवं विशेष रूप से डयूटी पर जाने वाले यात्रियों को सुबह के समय काफी परेशानी व असुविधा हुई।

गहरी धुंध ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया और यह साबित कर दिया है कि धुंध का मौसम आ गया है, इसलिए लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर आम जनता को चाहिए कि वह इस धुंध के मौसम में अपने वाहन धीरे चलाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दुर्घटना का शिकार न होना पड़े।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News