पूर्व अकाली विधायक औलख व दातेवास के पुत्र समेत कई ढींडसा ग्रुप में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 09:57 AM (IST)

मानसा/बुढलाडा(संदीप मित्तल, बांसल): शिरोमणि अकाली दल बादल से निराश होकर पूर्व अकाली विधायक और पनसीड पंजाब के पूर्व चेयरमैन सुखविंद्र सिंह औलख, शिरोमणि कमेटी मैंबर मा. मिट्ठू सिंह काहनेके, धर्म प्रचार कमेटी मैंबर मनजीत सिंह बप्पियाना, पूर्व एस.जी.पी.सी. मैंबर कौर सिंह खारा, बुढलाडा हलके से पूर्व विधायक हरबंत सिंह दातेवास के सुपुत्र विक्रमजीत सिंह और भतीजा सुखमनदीप सिंह डिम्पी समेत हंसा सिंह बी.ई.ओ., रमेश कुमार मंडेर, जसविंद्र सिंह नंबरदार, बूटा सिंह कुलाना, नरंजण सिंह दयालपुरा व बड़ी संख्या में अकाली वर्कर पूर्व वित्त मंत्री परमिंद्र सिंह ढींडसा के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल डैमोक्रेटिक में शामिल हो गए। इस मौके ढींडसा ने कहा कि सुखबीर बादल ने अपने व्यापार और पत्नी के कुर्सी मोह में फंस कर पार्टी को माफिया राजनीति के हवाले कर पंजाब और अकाली दल का बड़ा नुक्सान किया है। पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी में आने बारे पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब और पंजाबियत के भले के लिए किसी के भी पार्टी में आने पर उसका स्वागत किया जाएगा। 

अकाली दल ने औलख और बप्पियाना को पार्टी से निकाला
इसी मध्य मानसा में शिरोमणि अकाली दल (बादल) की जिला जत्थेबंदी की बैठक महा सचिव बलविंद्र सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में हुई जिसमें जिला देहाती प्रधान गुरमेल सिंह फफड़े, शहरी प्रधान प्रेम अरोड़ा, जिला प्रधान बी.सी. विंग गुरमेल सिंह, जिला प्रधान यूथ अकाली दल गुरप्रीत सिंह चहल शामिल हुए। भूंदड़ ने बताया कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के आदेशों पर पूर्व विधायक सुखविंद्र सिंह औलख और धर्म प्रचार कमेटी मैंबर जत्थेदार मनजीत सिंह बप्पियाना को पार्टी विरुद्ध गतिविधियां करने पर पार्टी में से निकाला जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News