विजिलेंस दफ्तर पहुंचे पूर्व मंत्री सिद्धू, इस मामले में हो रहे सवाल-जवाब

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 11:37 AM (IST)

मोहाली: पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा नेता बलबीर सिंह सिद्धू विजिलेंस की रडार पर है।आज बलबीर सिद्धू मोहाली दफ्तर पहुंचे हैं जहां उनसे आमदन से ज्यादा जायदाद के मामले में सवाल-जवाल किए जा रहे हैं। बता दें कि सुबह 10 बजे के करीब वह मोहाली दफ्तर पहुंच गए थे। अभी एक घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है उनसे पूछताछ जारी है। 

उधर, पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू ने कहा है कि वह विजिलेंस के सवालों का जवाब दूंगा। उन्होंने कहा कि उनकी तमाम जायदाद रिकार्ड पर है। उन्होंने इलेक्शन कमीशन को जितनी जायदात का ब्यौरा दिया था उतनी सारी रिकार्ड पर है। जिक्रयोग्य है कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है तब से अब तक कई मंत्रियों पर कार्रवाई हो चुकी है। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, भारत भूषण आशु, संगत सिंह गिलजियां, कांग्रेस नेता भरत इंद्र सिंह चहल, अकाली नेता जनमेजा सिंह सेखों भाजपा नेता सुंदर शाम अरोड़ा समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News