पंजाब में कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर? यहां जानें...
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 10:21 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर 7 मई को मॉक ड्रिल (अभ्यास) आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी बीच पंजाब में अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, बरनाला, भाखड़ा-नंगल, हलवारा, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली (एस.ए.एस. नगर), अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी कल सायरन बज जाएंगे और ब्लैकआउट होगा। लेकिन इस सबके बीच सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या स्कूल-कॉलेज और दफ्तर में छुट्टी रहेगी तो अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल कल रात 9 से साढ़े 9 बजे के दौरान की जाएगी, जिसको लेकर पैनिक ना होने की अपील की जारी है।
बता दें कि फिरोजपुर कैंट एरिया व सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउट की रिहर्सल शाम 7 बजे की जाएगी। उक्त जानकारी डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा ने दी है। डी.सी. ने कहा कि आज शाम 7 से सवा 7 बजे तक जिले में लगे सिविल डिफेंस के सायरन की जांच की जाएगी। क्योंकि कल ब्लैकआउट मॉक ड्रिल से पहले सायरन बजेंगे तांकि लोग सायरन की आवाज सुनकर अपने घरों की लाइटें बंद कर सके। इस दौरान अचानक सायरन बज जाएंगे और ब्लैकआउट हो जाएगा। इससे लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का संदेश दिया जाएगा।