बंद रहेंगे स्कूल, आ गई नई Update, पढ़ें...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 10:39 AM (IST)

पंजाब डेस्कः शिक्षा विभाग ने खराब मौसम के अर्लट को देखते हुए बुधवार को भी शहर के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। स्कूल प्रबंधन नॉन एकेडमिक काम के लिए शिक्षकों को स्कूल बुला सकते है।
3 दिनों में 200 मि.मी. बारिश
वहीं चंडीगढ़ में पिछले 3 दिनों से लगातार हुई बारिश के बाद राहत की बात यह है कि अब बारिश का दौर थम रहा है। हल्के स्पैल आ सकते है, लेकिन जनजीवन को प्रभावित करने वाली बारिश अब रुकने वाली है। इस बारिश ने सितंबर के पहले हफ्ते में ही अक्तूबर के आखिरी दिनों में महसूस होने वाली ठंड का अहसास करवा दिया। रविवार सुबह साढ़े 8 बजे से मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे तक चंडीगढ़ में लगभग 200 मिलीमीटर पानी बरसा। सोमवार रात से मंगलवार शाम तक ही 43 मि.मी. पानी बरस गया।