पंजाब के बाद अब Chandigarh के स्कूलों में भी छुट्टियां! पढ़ें पूरी Update

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 12:21 PM (IST)

चंडीगढ़: भारी बारिश और बाढ़ के खतरे के बीच जहां पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों में 3 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं, वहीं अब चंडीगढ़ प्रशासन ने भी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ के सभी स्कूल 2 सितंबर को बंद रहेंगे। हालांकि, गैर-शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए शिक्षकों को बुलाने की अनुमति दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, यदि हालात में सुधार नहीं हुआ तो इन छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। नौकरीपेशा और कामकाजी लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने आज स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News