पंजाब में लगी छुट्टियों की झड़ी! जानें सितंबर महीने में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 06:12 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए सितंबर का महीना खुशखबरी लेकर आ रहा है। इस बार पूरे महीने में छुट्टियों की झड़ी लगी हुई है। सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार सितंबर में कुल 7 छुट्टियां पड़ रही हैं, जिनमें से 1 गजटेड और 6 आरक्षित होंगी। इसके अलावा इस महीने चार रविवार आ रहे हैं।

पंजाब सरकार ने 22 सितंबर को महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर गजटेड अवकाश छुट्टी घोषित की है, जिस दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इसके अलावा सोमवार 1 सितंबर को बाबा श्री चंद जी के जन्मदिवस, 5 सितंबर को बाबा जीवन सिंह जी के जन्मदिवस और पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिवस (ईद-ए-मिलाद), 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और 12 सितंबर को सारागढ़ी दिवस के लिए आरक्षित अवकाश घोषित किए गए हैं। वहीं 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह जयंती का दिन होगा, जो रविवार को पड़ रहा है।

PunjabKesari

इस बार खास बात यह है कि 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी शनिवार को पड़ रही है और अगले दिन 7 सितंबर रविवार होने के कारण दो दिन लगातार अवकाश रहेगा। इसके अलावा 7, 14, 21 और 28 सितंबर को रविवार के चलते भी छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में यह महीना छात्रों और कर्मचारियों के लिए घूमने-फिरने और पारिवारिक यात्राओं के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है। सितंबर के महीने में छुट्टियों की नई सूची जारी होने के बाद छात्रों और कर्मचारियों की मौज-मस्ती और बढ़ने वाली है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News