पंजाब में छुट्टियां रद्द! शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे ये संस्थान
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 12:32 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने सभी संपत्ति मालिकों को वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना के तहत अंतिम अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है, जिसके तहत 31 अगस्त तक बिना किसी जुर्माने या ब्याज के संपत्ति कर का बकाया भुगतान किया जा सकता है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि OTS विंडो को 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। 1 सितंबर से शहरी स्थानीय निकाय उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर देंगे जिन्होंने इस योजना का लाभ नहीं उठाया है।
अधिकारियों का कहना है कि लगभग 1.8 लाख वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों में से 1.1 लाख अभी भी बकाया हैं। इनमें से ज़्यादातर बकाया लगभग 580 करोड़ रुपये केवल 35,000 मध्यम और बड़े संपत्ति मालिकों पर है। इनमें से पंजाब के 13 नगर निगमों में बड़ी वाणिज्यिक संपत्तियों पर ही लगभग 200 करोड़ रुपये बकाया है। सुविधा के लिए सरकार ने घोषणा की है कि पंजाब के सभी सुविधा केंद्र नियमित कार्य दिवसों के अलावा शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे, ताकि संपत्ति कर समय पर जमा कराया जा सके।