Punjab Weather: पंजाब में झमाझम बारिश, शनिवार तक मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 04:23 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब भर में सुबह से तेज बारिश हो हो रही है। मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि 23 अगस्त तक तेज बारिश के आसार रहेंगे। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिला अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, बरनाला, मानसा, बठिंडा समेत ज़्यादातर ज़िलों में 21 और 22 अगस्त को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 23 अगस्त को मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है। विभाग के अनुसार, पंजाब के ज़्यादातर हिस्सों में भारी से मध्यम बारिश की संभावना है। ख़ास तौर पर पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, फ़तेहगढ़ साहिब, एस.ए.एस. नगर, पटियाला, संगरूर, बरनाला, मालवा ज़िलों में बारिश होने की संभावना है।
3 फीट तक खोले गए भाखड़ा बांध के फ्लड गेट
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण भाखड़ा बांध के जल स्तर में लगातार बढ़ौतरी हो रही है और भाखड़ा बांध का जल स्तर आज सायं 6 बजे तक 1665.49 फीट दर्ज किया गया। सायं 3 बजे भाखड़ा बांध के 1 फीट तक फ्लड गेट खोले गए, 4 बजे 2 फीट और सायं 5 बजे 3 फीट तक खोल दिए गए। बी.बी.एम.बी. प्रबंधन के अनुसार अभी भाखड़ा बांध के फ्लड गेट टैस्टिंग के लिए खोले गए हैं। सोमवार को टैक्नीकल कमेटी की हुई मीटिंग में बढ़ रहे पानी की समीक्षा की गई और कमेटी के अनुसार भाखड़ा बांध में बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए फ्लड गेट खोलने का फैसला लिया गया।
इस पर प्रबंधन और प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं। आज सायं भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक 60566 क्यूसिक दर्ज की गई और भाखड़ा बांध से टरबाईनों और फ्लड गेटों के माध्यम से नंगल डैम झील के लिए करीब 43300 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। भाखड़ा बांध की जल स्तर की क्षमता 1680 फीट तक है और अब जल स्तर खतरे के निशान से करीब 14.51 फीट दूर है और अभी बरसात का सीजन काफी है। नंगल हाईडल नहर में 12350 क्यूसिक और श्री आनंदपुर साहिब हाईडल नहर में 10150 क्यूसिक पानी छोड़ने अलावा नंगल डैम से सतलुज दरिया में 20650 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। इस संबंध में नंगल और श्री आनंदपुर साहिब के एस.डी.एम. ने कहा कि कि अभी तक सतलुज दरिया के किनारे रहने वाले लोगों के लिए खतरे वाली कोई बात नहीं है।