Punjab Weather: पंजाब में फिर बरसेगा पानी! मौसम विभाग ने दे डाली बड़ी चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 11:00 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में बारिश को लेकर नई अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार है।
विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला आदि में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहा जा रहा है कि 9 अगस्त तक राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है जबकि 10 अगस्त से मानसून दोबारा सक्रिय होगा।
उधर, हिमाचल में हो रही भारी बारिश से पंजाब के पड़ोसी जिलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। क्योंकि पौंग डैम में जलस्तर बढ़ गया है, जिसको लेकर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने अलर्ट जारी किया है। भाखड़ा व पौंग बांध का जलस्तर भी निरंतर बढ़ रहा है। मंगलवार को पौंग बांध का जलस्तर 1,368.26 फीट पहुंच गया, इस कारण बुधवार शाम 5 बजे पौंग बांध प्रबंधन द्वारा 23,300 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, जिसके तहत हिमाचल के कांगड़ा और पंजाब के होशियारपुर, गुरदासपुर आदि जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।