पंजाबियों के लिए अगले 3 घंटे भारी! पूरे पंजाब में Alert, Emergency होने पर...

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 11:53 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब भर में आज सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला और तरनतारन जिलों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और यदि कोई आपात स्थिति हो तो तुरंत 112 नंबर पर कॉल करने को कहा है। तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है, खासकर निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पंजाब में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

वहीं चंडीगढ़ में 15 अगस्त तक मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।  पंजाब में हो रही बारिश के कारण जहां मौसम सुहावना बना हुआ है वहीं दरियाओं के साथ लगते इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है। हिमाचल में हो रही भारी बारिश के कारण डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है और हालात चिंताजनक बने हुए हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News