पंजाब का पूर्व मंत्री अस्पताल दाखिल, नेताओं में लगी हालचाल पूछने की दौड़

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 12:31 AM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा को हाल ही में उनके घुटने की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके घुटने का ऑपरेशन दो दिन पहले सफलतापूर्वक किया गया। इस समय वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पंजाब विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मंत्री बलवीर सिद्धू और अन्य कई पार्टी नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर तृप्त राजिंदर बाजवा की कुशल-मंगल की जानकारी ली। नेताओं के साथ उनके कई करीबी साथी और परिवारजन भी मौजूद थे।

जिक्रयोग्य है कि तृप्त राजिंदर बाजवा राजनीति में जाने-माने चेहरा है और राजनीति में लंबा अनुभव रहा है। वे पंजाब की पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। उनकी राजनीतिक सक्रियता और कार्यशैली के कारण उन्हें जनता और पार्टी के बीच विशेष सम्मान प्राप्त है। उनके स्वास्थ्य को लेकर नेताओं और समर्थकों में चिंता व्याप्त है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन सफल रहा और अब उनकी रिकवरी धीरे-धीरे हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News