Punjab : कोर्ट में गवाही देने पहुंचे पूर्व सब इंस्पैक्टर पर हमला, किया गंभीर जख्मी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 11:11 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : कोर्ट में गवाही देने पहुंचे पूर्व सब इंस्पैक्टर पर एक मुलजिम द्वारा किरच के साथ हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक केस के मामले में गवाही देने पहुंचे पूर्व सब इंस्पैक्टर पर आरोपी ने किरच के साथ हमला कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने मौके पर मुलजिम को किरच के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा गंभीर रूप से जख्मी सब इँस्पैक्टर को तुरन्त अस्पताल भर्ती करवाया। 

कोर्ट में सुनवाई के बाद जब सेवामुकत सब इंस्पैक्टर सुखराज सिंह कोर्ट से बाहर आए तो रशपाल सिंह जो निहंग बाणे में था, ने किरच के साथ हमला कर दिया। इस दौरान सुखराज सिंह ने मौका संभालते हुए अपने आपको बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन किरच से वह लहुलुहान हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद तैनात पुलिस ने आरोपी रशपाल सिंह को किरच के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा आगे की कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News