कबड्डी टूर्नामैंट में कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां
punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 03:57 PM (IST)

लुधियाना (राज): गांव फुल्लांवाल में हुए कबड्डी टूर्नामैंट दौरान शरेआम कानून की धज्जियां उड़तीं दिखाई दीं। पुलिस की मौजुदगी के बावजूद टूर्नामैंट में आए कई नौजवान हथियारों समेत इधर-उधर घूमते दिखाई दिए। हैरानी की बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस को यह हथियार नजर नहीं आए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना सदर के इलाके गांव फुल्लांवाल में कबड्डी का टूर्नामैंट था। यहां कांग्रेस और अकाली दल के अलावा कई ओर पार्टियों के नेताओं ने भी शिरक्कत की और बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित थे। इस टूर्नामैंट में कई नौजवान अपने साथ हथियार भी लेकर आए थे। सी.पी. के आदेशों अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लेकर जाने या लहराने पर पाबंदी है परन्तु इसके बावजूद शरेआम हथियारों का प्रदर्शन हुआ।
इस संबंधी जब वहां ड्यूटी पर तैनात ए.एस.आई. गुरप्रीत सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने किसी के पास हथियार होने की बात को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि यदि कोई हथियार लेकर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जबकि सभी नौजवान पुलिस के सामने हथियारों समेत घूम रहे थे। इस बारे ज्वाइंट सी.पी. देहाती रवचरण सिंह बराड़ का कहना है कि कबड्डी टूर्नामैंट हुआ परन्तु लोगों के हथियार लेकर घूमने का मुद्दा मेरे ध्यान में नहीं है। यदि ऐसी कोई बात सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here