फोन कर कहा तुम्हारा ए.टी.एम. कार्ड होने वाला है बंद उसके बाद...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 10:47 AM (IST)

सुनाम(बांसल): ए.टी.एम. का कोड लेकर जालसाजों द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। इंदिरा बस्ती वासी बीरबल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी का खाता पी.एन.बी. में है । उनको एक व्यक्ति का फोन आया कि तुम्हारा ए.टी.एम. कार्ड बंद हो चुका है व यह नहीं चल रहा, आप इसका कोड दे दो, वह उसको चला देंगे। 

उन्होंने उसको कोड नंबर दे दिया। उसके बाद वह बैंक गए तो उन्होंने देखा कि उनके खाते में से 20 हजार, 20 हजार व 9400, 5000 और 5000 रुपए बारी-बारी से निकाले गए। उनको पता चला गया कि उनसे जालसाजी हुई है तो उन्होंने अपना खाता तुरंत चेंज करवा दिया। इस संबंधी उन्होंने कहा कि उनके खाते में से निकाले गए पैसे वापस दिलाए जाएं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News