शहर के इस बड़े ग्रुप के चेयरमैन का फोन हुआ Hack, मैसेज के जरिए मांगी...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 07:47 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सैंट सोल्जर ग्रुप व पी.पी.आर. ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा का कुछ शातिर लोगों ने फोन हैक कर लिया है, जिसके बाद उनके नंबर से लगातार पैसों की मांग की जा रही है। फोन को हैक किए जाने के बाद शहर के कई बड़े लोगों को अनिल चोपड़ा के नंबर से मैसेज आ रहे हैं कि वह उसकी मदद करें। जब किसी ने पूछा कि वह बताएं वह कैसे मदद करें, तो मैसेज में लिखा कि वह 40 या 45 हजार रुपए उनके खाते में डाल दें। 

मैसेज में आगे कहा गया कि उसका यूपीआई कोड काम नहीं कर रहा, वह 2 घंटों में पैसे ट्रांसफर कर देंगा। जिसके बाद जब अनिल चोपड़ा से संपर्क किया तो पता चला कि उनका फोन हैक हो गया है। जिसके बाद अनिल चोपड़ा ने मोबाइल हैक होने की शिकायत साइबर सेल से की है। 

वहीं अनिल चोपड़ा के बेटे राजन चोपड़ा ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि उनका मोबाइल हैक हो गया है, ऐसे में अगर किसी को पिता के नाम से कोई मैसेज आता है तो उसे इगनोर किया जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News