Jalandhar LPU Highway इस तरफ आने-जाने वाले जरा ध्यान दें, डरा देने वाली तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 03:47 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। राज्य सरकार ने पंजाब को प्राकृतिक आपदा-ग्रस्त घोषित कर दिया है। इस समय लगभग हर जिला बाढ़ के प्रकोप की मार झेल रहा है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को चौंका दिया है।
बताया जा रहा है कि उक्त तस्वीरें जालंधर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) हाईवे स्थित नहर की है। जो नहर सामान्य दिनों में अक्सर सूखी रहती थी, उसमें इस वक्त पानी तेजी से बह रहा है और उफान पर है।
स्थानीय लोगों ने इसे बेहद खतरनाक स्थिति बताया है और प्रशासन से अपील की है कि नहर के आसपास सुरक्षा प्रबंध बढ़ाए जाएं।