कनाडा की PR मिलते ही पत्नी ने दिखाए असली रंग, सच्चाई जान खिसक गई पैरों तले जमीन

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 12:28 PM (IST)

पटियाला/घनौर (जोसन/अली): स्टडी वीजा पर कनाडा गई पत्नी पी.आर. होने के बाद अपने पति को साथ लेकर जाने से मुकर गई है, जिस पर चलते हुए घनौर पुलिस ने गुरप्रीत सिंह निवासी सराणा खुर्द की अर्जी पर सुनवाई करते हुए पूरी इन्वैस्टीगेशन करके कनाडा गई लड़की, उसके माता-पिता सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया है।

गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्होंने 15 दिसम्बर 2018 को अपने का विवाह अकविंदर कौर के साथ किया था। अकविंदर कौर को कनाडा भेजने के लिए 16 लाख रुपए उनके परिवार द्वारा लगाए गए थे। इसके बाद बिना अन्य पैसे भी जाने के समय दिए गए थे लेकिन कनाडा जाने से कुछ समय बाद अकविंदर कौर ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए तथा बेटे गुरप्रीत के साथ बातचीत करनी बंद कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद इस पूरी घटना को लेकर उन्होंने एस.एस.पी. पटियाला को अर्जी दी। उन्होंने दोनों पक्षों की मीटिंग बुलाकर पंचायती राजीनामा करवाया, जिसमें फैसला हुआ कि अकविंदर कौर की पी.आर. करवा कर गुरप्रीत सिंह को कनाडा लेकर जाएगी तथा इसका समय 28 फरवरी 2022 तय किया गया।

इसके बाद अकविंर कौर अपनी पी.आर. करवा गई तथा उसने गुरप्रीत सिंह को न तो बुलाया और न ही कोई अन्य बातचीत की। इस मौके पूरी पंचायत ने अकविंदर कौर व उसके परिवार की जिम्मेदारी ली थी लेकिन अकविंदर कौर व उसका परिवार फरवरी 2022 में पंचायती राजीनामे से मुकर गया। इसके बाद डी.एस.पी. घनौर ने इस केस संबंधी पूरी पड़ताल की तथा अकविंदर कौर, अमरजीत कौर पत्नी मनजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह और गुरमीत सिंह पुत्र उजागर सिंह चारों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने की सिफारिश की, जिस पर घनौर पुलिस ने इन चारों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके आगे तफतीश जारी रखी है। गुरप्रीत सिंह के पिता गुरमीत सिंह ने इस मौके कहा कि वह पटियाला के एस.एस.पी., डी.एस.पी. घनौर पुलिस का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने उनको इंसाफ देते हुए यह धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। उन्होंने घनौर पुलिस को अपील की कि आरोपी सरेआम खुले घूम रहे हैं, इसलिए उनको अब गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे किया जाए ताकि आगे से किसी भी परिवार की जिंदगी खराब न हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News