विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, 2 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 04:25 PM (IST)

जलालाबाद (बजाज,बंटी): थाना अमीर खास की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख 13 हजार 650 रुपए की ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी सहायक थानेदार मलकीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह पुत्र जय किशन निवासी माहमू जोया ने दरख्वास्त नंबर 176-सी.पी.एफ.-स्पेशल पुलिस को दी थी, जिसमें गगनदीप शर्मा पुत्र शाम लाल निवासी कामियाना रोड फरीदकोट और जोधपाल सिंगला पुत्र सुभाष चंद्र निवासी धुंदा तहसील भदौड़ जिला बरनाला हाल मछली मंडी फरीदकोट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी कि विदेश भेजने के नाम पर उसके साथ 5 लाख 13 हजार 650 रुपए की ठगी की गई है।

शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह के थाने में आने के बाद एसएसपी फाजिल्का द्वारा इस आवेदन पत्र को मंजूरी दे दी गई और शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर, पुलिस स्टेशन अमीर खास में गगनदीप शर्मा और जोधपाल सिंगला के खिलाफ धारा 318 (4), 61 (2) बी.एन.एस. के तहत मामला नंबर 87 दिनांक 23-09-2025 दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News