कहीं आपको तो नहीं मिला Gold Double करने का ऑफर, हो जाएं Alert...

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 12:29 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : पंजाब में आए दिन ठगों द्वारा नए-नए तरीको से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। भोले-भाले लोगों को सोना (Gold) व नकदी दोगुना करने का झांसा देकर ठगा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया हैं, जहां पर थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने Gold को दोगुना करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। 

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी घर से 10 तोले सोना और 2 लाख लेकर फरार हो गए। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार सिंगारा सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता महिला प्रियंका पत्नी नवी अरोड़ा वासी पीरु बंदा मोहल्ला ने शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने बताया कि उसके पति का दोस्त सरबजीत सिंह वासी फिरोजपुर और सोनू बाबा उसके घर पर आए जो उन्हें Gold को दुगना करने का लालच देने लगे, परंतु उन्होंने मना कर दिया। इसके सर्वजीत ने उनको बातों में लेकर उनके घर में अंदर पड़ी अलमारी में से 10 तोले सोना और 2 लाख की नकदी चोरी करके ले गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News