विदेश भेजने का सपना दिखाकर महिला ने 3 दोस्तों के साथ कर डाला बड़ा कांड, हैरान करेगा पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 01:39 PM (IST)

संगरूर : पंजाब में एक महिला द्वारा 2 दोस्तों के साथ बड़ा कांड करने का मामला सामने आया है। दरअसल, महिला ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। संगरूर जिले में एक महिला द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सिटी पुलिस ने आरोपी महिला जसवीर कौर उर्फ जसप्रीत निवासी पटियाला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, गांव राजो माजरा के रहने वाले हरमन सिंह और उसके 2 दोस्तों से महिला ने कुल 6.59 लाख रुपए हड़प लिए। शिकायतकर्ता हरमन सिंह ने बताया कि पिछले साल मार्च में उसकी आरोपी महिला से मुलाकात हुई थी। महिला ने उन्हें पोलैंड भेजने और वहां नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया।
इस पर हरमन ने 2.53 लाख रुपए, उसके दोस्त सुमित ने 2.03 लाख रुपए और कुणाल ने भी 2.03 लाख रुपए आरोपी महिला को को दिए। लेकिन तय समय आने पर जब तीनों ने विदेश भेजने की तारीख पूछी तो महिला टालमटोल करने लगी। महिला ने न तो उनके पैसे लौटाए और न ही विदेश भेजने की कोई व्यवस्था की। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी महिला फरार है और उसकी तलाश जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here