ऑस्ट्रेलिया और कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 05:22 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर एक और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दीनानगर पुलिस द्वारा लंबी जांच के बाद ऑस्ट्रेलिया और कनाडा भेजने के नाम पर 2 युवकों से लगभग 58 लाख रुपये की ठगी करने वाले 3 महिलाओं समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दीनानगर राजिंदर सिंह मिन्हास ने बताया कि 30.07.2024 के बाद उप पुलिस अधीक्षक कमांड सेंटर गुरदासपुर में जांच दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में जसबीर मसीह पुत्र बरकत मसीह निवासी नरदां से 46,99,760 रुपये और एक अन्य आवेदक विल्सन मसीह से 11,02,000 रुपये प्राप्त करके, जसबीर मसीह और विल्सन मसीह को फर्जी वर्क परमिट और हवाई टिकट देकर और उन्हें कनाडा और ऑस्ट्रेलिया न भेजकर ठगा गया है। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर गहन जांच करने के बाद मोहित कुमार, सोनाली सैनी, स्वेता, गौरव सिंह व रेखा रानी निवासी 50 हल्दारी अंबाला हरियाणा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here