विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 12:00 PM (IST)

अमरगढ़ : थाना अमरगढ़ पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने वाले जगजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव भट्टिया कला ने बताया कि इंद्रजीत राणा पुत्र राजिंदर सिंह निवासी समुद्रा तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर ने 64 लाख रुपए की उन्हें और उनकी पत्नी को अमरीका भेजने तय किया था उन्होंने कई किश्तों में 30 लाख रुपए भी दिए, लेकिन केवल जगजीत सिंह को इंद्रजीत राणा ने जर्मनी भेजा जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया, जहां जगजीत सिंह ने बड़ी मुश्किल से किसी तरह फिर भारत लौटा। पुलिस ने इंद्रजीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News