पूर्व सैनिक से नौसरबाज ने खेला घिनौना खेल, जिंदगी भर की मेहनत पर फिरा पानी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 11:46 AM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): पूर्व सैनिक के बैंक खाते में पड़े साढ़ेे 8 लाख रुपये नौसरबाजों ने उड़ा लिए, इस पर इंसाफ के लिए पूर्व सैनिक ने पुलिस के पास दी शिकायत की है। बैंक कर्मचारियों ने कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं। आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए फौज से नायब सूबेदार के पद से रिटायर हुए बलबीर सिंह वासी नवीं आबादी गांव पंजढेरा ने बताया कि फौज में रहते हुए उनका एक ही सपना था कि रिटायर होने के बाद वह अपना खुद का छोटा सा घर बनाएंगे पर मुझे क्या पता था कि नौसरबाज उसकी मेहनत की कमाई जो बैंक में पड़ी थी, एक ही पल में उड़ा ले जाएंगे। बलबीर सिंह ने बताया कि उसका खाता पंजाब नैशनल बैंक दाना मंडी में है जिसमें उसके साढ़े 8 लाख रुपये पड़े थे। 3 मार्च को जब वह ए.टी.एम. मशीन पर रुपये निकलवाने गए तो उसका कार्ड चला नहीं तो घर आते ही उसने पासबुक पर छपे बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन लगाया तो आगे से किसी ने भी फोन उठाया नहीं।

फोन बंद होते ही उसके फोन पर एक फोन आया तो आगे से व्यक्ति ने उन्हें कहा कि आपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन किया था, वह आपकी क्या मदद कर सकता है। इस पर बलबीर सिंह ने उसे बताया कि उसका ए.टी.एम. कार्ड चल नहीं रहा तो उक्त व्यक्ति ने आगे से कहा कि वह उनके फोन पर ओ.टी.पी. नंबर भेज रहा है, वह उसे तुरंत बता दे उसके बाद उसका कार्ड चल पड़ेगा। इसके बाद उसके फोन पर 4 बार ओ.टी.पी. नंबर आया और उसने फोन करने वाले व्यक्ति को बता दिया जिसके बाद उसने फोन बंद कर दिया। अगले रोज चार मार्च को प्रातः 11 बजे उसे फिर से बैंक के टोल फ्री नंबर से फोन आया कि उन्हें दोबारा ओ.टी.पी. नंबर भेजा जा रहा है, वह उन्हें बताएं फिर वैसे ही ओ.टी.पी. नंबर आते गए और वह आगे से बताता गया जिसके बाद फोन फिर से बंद हो गया। उसके बाद न तो उसका कार्ड चला और न ही फिर आगे से किसी ने जवाब दिया।

आज उन्होंने अपने घर में मकान बनाने के लिए मिस्त्री लगाने थे जिस पर वह रुपये निकलवाने के लिए जब बैंक में गया तो उन्हें पता चला कि उनके बैंक खाते में पड़े साढ़े 8 लाख रुपये तीन और चार मार्च को निकलवा लिए गए हैं। पूर्व सैनिक ने बताया कि वह बैंक कर्मचारियों के आगे गिड़गिड़ाया कि उसने कोई रुपये नहीं निकलवाए हैं। आगे से बैंक कर्मचारियों ने उसे यह कहते हुए वापस भेज दिया कि वह अब इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। पूर्व सैनिक ने स्थानीय पुलिस के पास शिकायत देते हुए मांग की कि कुछ महीने पहले ऐसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी के बैंक खाते से नौसरबाज ने पैसे उड़ा लिए थे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस नौसरबाज को ढूंढ निकाला था और उनके रुपये भी वापस करवाए। अब देखना यह है कि क्या यह पुलिस देश की सेवा करने वाले पूर्व फौजी को भी न्याय दिलवाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News