सावधान! कहीं आप भी न हो जाएं इस पूर्व सैनिक की तरह शिकार, हुआ हैरानीजनक कांड
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 05:57 PM (IST)

नूरपुरबेदी (संजीव भंडारी): नूरपुरबेदी में एक पूर्व सैनिक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक ए.टी.एम. में नकदी लेने के लिए पहुंचे एक पूर्व सैनिक का पहले से ही मौजूद 3 युवकों द्वारा चालाकी से कार्ड चोरी कर और पासवर्ड पता लगा कर 2 दिनों में विभिन्न स्थानों से 45,000 रुपये निकलवा लिए गए। इस संबंध में पूर्व सैनिक को बैंक में स्टेटमेंट निकलवाने के बाद ए.टी.एम. कार्ड के गुम होने संबंधी पता चला।
इसे लेकर में बैंक व थाने में दी शिकायत में गांव मवा से संबंधित और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्ज में कैंपस मैनेजर के रुप में निभा रहे पूर्व सूबेदार गुरप्रीत सिंह पुत्र कर्म सिंह ने बताया कि उन्होंने 10 मार्च को नूरपुरबेदी के गढ़शंकर मार्ग पर एक ए.टी.एम. से 5 हजार रुपए नकद निकलवाए। इसके बाद घर पहुंचने पर उन्होंने 1 घंटे बाद खाते से 10,000 रुपये की और रकम निकालने का मैसेज आया। इस पर उन्होंने तुरंत नूरपुरबेदी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पहुंच कर अधिकारियों को बताया कि उन्होंने 5 हजार रुपए की रकम निकलवाई थी और उन्हें 10,000 रुपये और निकाले जाने का मैसेज भी मिला है।
बैंक अधिकारियों ने उन्हें मंगलवार को आने को कहा और कहा कि 24 घंटे बाद शिकायत हो सकती। अगले दिन, 11 मार्च को जब वह बैंक पहुंचे तो उन्होंने खाते का विवरण देखा और पाया कि उनके खाते से उसी दिन 10 मार्च को ही शहर के एक अन्य ए.टी.एम. से 3 बार 10-10 हजार और एक बार 5,000 कुल 35 हजार निकलवाए गए जबकि 11 मार्च को रूपनगर शहर के एक ए.टी.एम. से 10,000 रुपये की राशि निकाली गई।
पूर्व सैनिक के अनुसार उनके खाते से कुल 45,000 रुपये की राशि निकाली गई। इस पर जब बैंक अधिकारियों ने पूर्व सैनिक से ए.टी.एम. कार्ड ब्लॉक करने के लिए कार्ड मांगा तो उन्हें पता चला कि उस दिन जब वह ए.टी.एम. में राशि निकलवा रहे थे तो वहां 3 अज्ञात युवक मौजूद थे। उन्होंने चालाकी से उसका पासवर्ड का पता लगाकर और कार्ड चोरी कर विभिन्न स्थानों से उक्त राशि निकाली है।
जबकि इससे पहले पूर्व सैनिक कार्ड खोने की बात से पूरी तरह अनजान था और यही समझ रहा था कि शायद बैंक के सिस्टम से ही पैसे निकलने के संबंध में गलत मैसेज आ रहे हैं। अधिकारियों ने तुरंत उसका खाता बंद कर दिया। इसके बाद पूर्व सूबेदार गुरप्रीत सिंह ने थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई। इस संबंध में थाना में प्रमुख गुरविंदर ढिल्लों ने कहा कि मामले की तेजी से जांच की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here