Fraud : लॉटरी के नाम पर महिला से ठगी, लगाया लाखों का चूना
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 05:25 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): गांव बटरियाना में एक महिला से उसके मोबाइल फोन पर कॉल कर 25 लाख रुपए की लॉटरी व एक कार जीतने का झांसा देकर 14 लाख 15 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गांव बटरियाना की हरपाल कौर ने जिला पुलिस प्रमुख संगरूर को दी लिखित शिकायत में कहा कि 13-9-2021 को उसके मोबाइल फोन पर राहुल वर्मा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि तुम्हारी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है और तुमने एक कार भी जीती है। उस व्यक्ति ने उन्हें कार की तस्वीरें भी भेजीं। उक्त व्यक्ति ने कहा कि इसे लेने के लिए पहले आपको कुछ रुपए सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे, इसके बाद हरपाल कौर ने उक्त व्यक्ति द्वारा बताए गए बैंक खाते में 8000 की राशि डाल दी। जिसके बाद भी वह व्यक्ति उससे और रूपए की मांग करता रहा और अपने खाते में डलवाता रहा।
लेकिन उक्त व्यक्ति ने अब तक न तो उसके दिए पैसे लौटाए और न ही उसे कोई कार दी है। उक्त व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़प लिए और अभी भी और रुपए की मांग कर रहा है। जिला पुलिस प्रमुख के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया और जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here