श्री करतारपुर साहिब जाने को फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 08:40 AM (IST)

तरनतारन(रमन): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर खुलने जा रहे करतारपुर कॉरीडोर के रास्ते गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए पंजाब सरकार ने सेवा केंद्रों में फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है। डी.सी. प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने बताया कि जिले के 21 सेवा केंद्रों में अब तक 42 लोगों ने रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है।  

उन्होंने बताया कि सेवा केंद्रों में रजिस्ट्रेशन फार्म फ्री मिलेंगे और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी कोई फीस नहीं है। यह सुविधा ई-सेवा सॉफ्टवेयर द्वारा दी जाएगी। इसके लिए वीजा की जरूरत नहीं है, बस पासपोर्ट होना चाहिए। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और ब्लड संबंधित जानकारी जरूरी है।

हैल्पलाइन नंबर जारी
 रजिस्ट्रेशन को लेकर जानकारी के लिए हैल्पलाइन नंबर 82838-42323 पर संपर्क किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News