पैसों के पीछे दोस्तों ने कर दिया कांड, मामला उड़ा देगा होश
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 12:50 PM (IST)
लुधियाना : ताजपुर रोड स्थित गंदे नाले से एक व्यक्ति का शव तैरता मिला। शव की हालत बहुत बुरी हो चुकी थी। लोगों ने शव देखकर सूचना पुलिस को दी जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर-7 के अंतर्गत आती चौकी ताजपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कक्का धौला के रहने वाला शालू के रूप में हुई जोकि 2 दिनों से लापता चल रहा था। उसके दोस्त उसे अपने साथ ले गए थे जिन्होंने शालू की हत्या कर उसका शव गंदे नाले में फैंक दिया था।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी के बयानों पर 2 आरोपियों कल्लू और सुनील के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। उधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मामले की जानकारी देते हुए एस.आई. सुखविंदर सिंह ने बताया कि शालू शादीशुदा था, उसके 3 बच्चे हैं और वह ऑटो चलाता था। उसका अपने दोस्तों कल्लू और सुनील से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था।
16 अगस्त को शालू घर से काम के लिए निकला था। वह अपने दोस्तों के पास गया जहां उनमें 10,000 रुपए को लेकर विवाद हुआ। पहले दोनों आरोपियों ने शालू से पैसे छीने, मगर बाद में शालू पैसे लेकर वापस चला गया। दोनों आरोपी गुस्से में शालू के पास गए और उसे अपने गाड़ी में बिठाकर ले गए। जहां उन्होने शालू से बुरी तरह मारपीट की और उसकी हत्या कर शव को गंदे नाले में फैंक दिया था। मृतक के परिवार ने 17 अगस्त को शालू के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही वह आरोपियों को काबू कर लेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here