विदेश जाने की ख्वाहिश रह गई अधूरी, IELTS क्लास के लिए जा रहे युवक हुए हादसे का शिकार
punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 10:37 AM (IST)

पटियाला/रखड़ा(रणजीत राणा): थाना बख्शीवाला अधीन पड़ते गांव सिद्धूवाल नजदीक पटियाला-भादसों रोड पर हुए भयानक सड़क हादसे में 2 नौजवानों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। तीनों नौजवान गांव झम्बाला के निवासी हैं जो विदेश जाने के लिए आईलैट्स की कोचिंग लेने के लिए पटियाला जा रहे थे।
उनकी कार गांव सिद्धूवाल नजदीक गैस एजैंसी के वाहन के साथ टकरा गई। इसमें अतिंदर सिंह (23) की मौके पर मौत हो गई, जबकि समनदीप सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। समनप्रीत सिंह गंभीर घायल है, जिसको उपचार के लिए कोलम्बिया अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।