माता चिंतपूर्णी से लौट रहे दोस्तों के साथ बड़ी घटना, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 03:55 PM (IST)
 
            
            लुधियाना : माता चिंतपूर्णी से माथा टेकर आए रहे दोस्तों के साथ बड़ी घटना होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, थाना जोधेवाल की पुलिस ने 2 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख गुरदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने विजय मेहतो निवासी जसपाल कॉलोनी की शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित विजय मेहतो ने अपनी शिकायत में बताया है कि कुछ दिन पहले वह अपने दोस्त पप्पू के साथ मोटरसाइकिल पर माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर वापस अपने घर जा रहा था, जब वह मनमोहन कॉलोनी के पास पहुंचा तो एक बाइक पर सवार 2 लुटेरों ने उसे रोक लिया। एक्टिवा पर उन्होंने तेजधार हथियारों से उसे घेर लिया और उसकी मोटरसाइकिल और उसके दोस्त का मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 
                     
                             
                             
                            