पंजाब में प्रवासियों के खिलाफ खोला मोर्चा! लिए गए बड़े फैसले
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:11 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी) : होशियारपुर में एक प्रवासी द्वारा 5 साल के बच्चे की निर्मम हत्या के विरोध में पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके साथ ही अब अलग-अलग गांवों की पंचायतों द्वारा भी इन प्रवासियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं। ब्लॉक टांडा के गांव जाजा की बात करें तो वहां की पंचायत ने प्रवासियों को गांव छोड़ने के निर्देश दिए हैं और पूरी ग्राम पंचायत ने इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया है। इसी तरह गांव जहूरा में भी ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर प्रवासियों को निर्देश दिए हैं कि अगर वे गांव में रहना चाहते हैं, तो उन्हें अपना पहचान पत्र और एफिडेविट देना होगा।
इसके अलावा गांव में प्रवासी मजदूर का आधार कार्ड और वोटर कार्ड नहीं बनाया जाएगा और न ही किसी प्रवासी मज़दूर को गांव या उसके आसपास जमीन खरीदने की इजाजत दी जाएगी। दूसरी ओर, गांव मुनक खुर्द, मूनक कलां, बोलेवाल और हुरना की पंचायतों और ग्रामीणों में प्रवासियों के प्रति विरोध बढ़ता जा रहा है और गुरु घरों में अनाउंसमेंट कर प्रवासियों को गांव छोड़ने की चेतावनी दी जा रही है।
गांव जहूरा की सरपंच शालू जहूरा और ग्राम पंचायत गांव जाजा के सरपंच जसपाल सिंह पाली ने बताया कि प्रवासी पंजाब में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे पंजाब का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। गांव में आयोजित एक जनसभा के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा प्रवासियों को चेतावनी दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here